Views: 184

Read Time:51 Second
सुरेंद्रनगर
साल के आखिरी दिनों में जैसे-जैसे राज्य में एसीबी ने शिकंजा कसना शुरू किया है, एक के बाद एक एसीबी के भ्रष्ट अधिकारी फंसते जा रहे हैं, सुरेंद्रनगर जिले के एक थाने के पुलिसकर्मी का सेट पर जाते समय हाथ जल गया शराब का एक मामला सामने आया है। संबंधित मामले में लखतर थाने के कांस्टेबल सरदारसिंह परमार ने नाम नहीं लिखने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, जिसकी सूचना परिवादी ने एसीबी टीम को दी। 50,000 की रिश्वत लेते सुरेंद्रनगर थाने के पुलिस अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा गया है.